संजय दत्त से पंगा लेकर जब डायरेक्टर हुआ बेरोजगार!
संजय दत्त के हिस्से ज्यादातर भाईगिरी वाली फिल्में आती है।
इंडस्ट्री मैं एक्टर की एक अलग धाक भी है।
फिल्ममेकर संजय गुप्ता के साथ भी संजय दत्त ने काफी काम किया।
संजय दत्त ने फिल्म मेंकर के साथ कुछ फिल्में भी की, जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।
संजय दत्त से पंगा लेना डायरेक्टर को बहुत भारी पड़ा था।
एक झटके में संजय गुप्ता का करियर अर्श से फर्श पर आ गया था।
डायरेक्टर 3 साल तक बेरोजगार रहे।
डायरेक्टर ने भी बताया कि उन्होंने कभी किसी के लिए कुछ गलत नहीं कहा।
इस बात का खुलासा डायरेक्टर ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में किया।
24 घंटे में कितने घंटे ब्रा पहननी चाहिए!
Next
Click here