होली में केमिकल रंगों से हो सकते हैं ये बड़े नुकसान, स्किन कैंसर का बढ़ा देता है जोखिम

इस बार 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. होली रंगों में डूब जाने का त्योहार है

आजकल कई तरह के उद्योग रसायनों जैसे डीजल, इंजन आयल, ग्लास पाउडर, एसिड, क्षार आदि का उपयोग होली के रंग बनाने में अत्यधिक इस्तेमाल किया जाने लगा है

जो बालों, त्वचा के साथ ही शरीर के कई अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं

रंगों में मौजूद केमिकल आपकी जिंदगी को बेरंग कर सकते हैं

इनका अधिक इस्तेमाल करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है

जो लोग रंग खेलते हैं या होली खेलते हैं, उन्हें अक्सर कंजंक्टिवाइटिस, अस्थमा और हार्श, ड्राई त्वचा होने की शिकायत होती है

सिल्वर रंग में मौजूद एल्युमीनियम ब्रोमाइड व लाल रंग में मौजूद मरक्यूरी सल्फाइड त्वचा के कैंसर का कारण बन सकते हैं

भगत सिंह के अनमोल विचार, लक्ष्य प्राप्ति के लिए करते हैं प्रोत्साहित

Next