दिल्ली में इन जगहों पर खेली जाती है बेस्ट होली, जरूर जाएं दोस्तों के साथ

हम दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर एनसीआर की बेस्ट होली खेली जाती है

होली आने में बस कुछ दिन ही बाकी है

इस बार होली 25 मार्च को मनाई जाएगी

शेरेटन नई दिल्ली, एयरपोर्ट हाईवे के पास 25 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यहां होली खेली जाएगी! यहां आप लाइव ढोल टीम,  भांगड़ा डांस ग्रुप, रेन डांस सेटअप और डीजे ग्रुप के साथ होली खेलने का मौका मिलेगा

25 मार्च 2024 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में होने वाला है

दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में 23 मार्च 2024 को होली का कार्यक्रम रखा गया है

नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में  आप 25 मार्च को होली खेलने जा सकते हैं

नीम की पत्तियों के 9 स्वास्थ्य लाभ।

Next