माशूका की अदाओं पर कहे गए शेर!
पूछा जो उनसे की चाँद निकलता है किस तरह, जुल्फों को रुख पे डाल के झटका दिया की यूँ।
पहले इस में एक अदा थी, नाज़ था, अंदाज था, रूठना अब तो तेरी अदा में शामिल हो गया।
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज भी लेकिन मरता हूं में जिस पर वो अदा और ही कुछ है।
अदा से देख लो जाता रहे गीला दिल का, बस एक निगहा पे ठहरा है फैसला दिल का।
गुल हो महताब हो आईना हो खुर्शीद हो मीर अपना महबूब वही है जो अदा रखता हों।
दुश्मन के घर से चल के दिखा दो जुदा जुदा ये बांकपन की चाल ये नाज़ ओ अदा की है।
रेड गाउन में नोरा की अदाओं ने उड़ाए फैंस के होश!
Next
Click here