यह है थाईलैंड की कटरीना यूजर्स बोले उनसे भी सुंदर।
थाईलैंड में रहने वाले इस खूबसूरत हसीना को थाईलैंड की कैटरीना कैफ कहा जा रहा है। कौन है यह हसीना आइए जानते हैं।
थाईलैंड में बसे इस खूबसूरत महिला की एक झलक देखने पर यही लगता है कि वह कैटरीना कैफ है। सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स थाईलैंड की कैटरीना कैफ जैसे टैग दे रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें यह महिला भारतीय मूल की है, जो कि थाइलैंड में पली बड़ी है। इसका नाम सैंडी है एक यूजर्स ने सैंडल को लिखा है, कि वह कैटरीना कैफ से भी सुंदर दिखती है।
सैंडी पंजाबी सूट में और कई इंडियन ड्रेस में भी अपनी तस्वीर पोस्ट करती रहती है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा है कि जब लोग उनकी तुलना कैटरीना कैफ से करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
यही नहीं सेंडी खुद भी कैटरीना कैफ की फैन है।
इसके अलावा सैंडी अपने घर पर परिवार के साथ हिंदी में बात करती है।
सैंडी एक होलसेलर ज्वेलरी ब्रांड की फाउंडर है और वीडियो क्रिएटर भी। सैंडी की थाई भाषा में रील्स देखकर इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वह एक भारत मूल की है।
थाईलैंड में लग्जरी लाइफ जीने वाली सैंडी थाईलैंड में कई टॉक शो में इंटरव्यू के दौरान भारत के कलचर पर बात करती रहती हैं।
जीवन में बनना चाहते हैं अमीर तो आज से शुरू कर दे ये 9 काम!