370 के नाम पर कुछ राजनीतिक परिवार फायदा उठा रहे थे, कांग्रेस ने किया गुमराह', श्रीनगर में PM मोदी का करारा वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुरवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचकर कश्मीरी नागरिकों संबोधित किया.
इस दौरान विपक्ष पर करारा वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 370 के नाम पर कुछ राजनीतिक परिवार हमेशा फायदा उठाते रहे और कांग्रेस गुमराह करती रही.
पीएम मोदी ने कहा,'धरती के स्वर्ग में आने का ये अहसास अद्वितीय है. इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार हमें दशकों से था.'
2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं.
उन्होंने ने कश्मीरी नागरिकों से कहा,'मोदी कश्मीरियों के प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा.
. जम्मू कश्मीर की केसर, सेब, यहां के मेवे, जम्मू कश्मीरी चेरी, जम्मू कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है.
पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ.
आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं.
किसी के आहार में फल क्यों जरूरी हैं?
Next
Click Here