भारत के 5 सबसे रहस्यमई मंदिर 

Lepakshi Temple, Andhra Pradesh आंध्रप्रदेश में स्थित लेपाक्षी मंदिर में भगवान शिवजी के वीरभद्र रूप की पूजा की जाती है। इस मंदिर में 70 खम्बे है जिनमे से एक खम्बा ऐसा भी है जो हवा में लटका हुआ है और यही इस मंदिर को खास बनाता है और लोग हैरान होते है कि जमीन में बिना छुए इस खम्बे को कैसे बनाया गया होगा। इस हवा में लटके हुए खम्बे की वजह से इसे 'हैंगिंग पिल्लर टेम्पल' भी कहा जाता है। लोगों में मान्यता है की इस खम्बे के नीचे से कपड़ा पार करने से मनोकामनाएं पूरी होती है यही कारण है कि बहुत से श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन के लिए आते है।

Jwala Ji Temple, Kangra ज्वाला जी का मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले में स्थित है। यह मंदिर प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है कहा जाता है कि माता सती की जीभ इसी जगह गिरी थी इसीलिए इस स्थान पर ये मंदिर बनवाया गया। इस मंदिर मे एक लौ है जो कि 100 सालों से भी अधिक समय से निरन्तर जल रही है जो सभी लोगो को आश्चर्य में डाल देती है। श्रद्धालु इसे माता का चमत्कार मानते है जबकि वैज्ञानिकों ने यह तर्क दिया है कि इस लौ के निरन्तर जलने के कारण वहाँ जमीन के नीचे मौजूद मीथेन गैस है

Kaal Bhairav Temple, Varanasi वाराणसी में भगवान शिव के अवतार Kaal Bhairav जी का मंदिर मौजूद है जो वाराणसी के सबसे पुराने शिव मंदिरों में से एक है। काल का मतलब मौत होता है और कहा जाता है की मौत भी काल भैरव से डरती है। काल भैरव के इस मंदिर की खास और चौकाने वाली बात यह है की इस मंदिर में भगवान को भोग के तौर पर मदिरा यानि शराब चढ़ाई जाती है और भक्तों को भी प्रसाद के तौर पर शराब या शराब की खाली बोतल दी जाती है। इस मंदिर में हर दिन बहुत से लोग दर्शन करने आते है और माना जाता है की मंदिर में शराब चढ़ाने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

Mehandipur Balaji, Rajsthan मेहंदीपुर बालाजी मंदिर राजस्थान राज्य के दौसा जिले में स्थित एक हिंदू मंदिर है, जो भगवान हनुमान को समर्पित है। यह मंदिर आम मंदिरों की तरह नहीं है बल्कि इसे भूतिया और डरावना मंदिर माना जाता है। यहाँ हर रोज हजारों ऐसे लोग आते है जिनके अंदर बुरी साया या भूत का वास होता है। आम लोग इस मंदिर के अंदर का नजारा देख कर डर जाते है क्यूंकि यहाँ कोई लोग जोर जोर से चिल्ला रहे होते है तो कोई जमीन में रेंग रहे होते है। पीड़ित लोगों के अंदर से भूत प्रेत, काले जादू और बुरी आत्माओं को दूर करने के लिए हर दिन 2 बजे खास कीर्तन किया जाता है। इस मंदिर में प्रसाद या कोई भी चीज मंदिर से बाहर ले जाना सख्त मना है क्यूंकि माना जाता है ऐसा करने से बुरी आत्माए भी उनके पीछे आती है। कहा जाता है जो भी लोग भूत प्रेत और बुरी शक्तियों पर विश्वास नहीं करते उन्हें एक बार मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में जरूर आना चाहिए।

Kedareshwar Cave Temple यह मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हरिश्चन्द्रगड़ पहाड़ी में मौजूद है और ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। ये मंदिर एक गुफा के अंदर मौजूद है और गुफा के बीच में 5 फुट का शिवलिंग मौजूद है जिसके चारों और कमर जितना पानी रहता है और लोग पानी में खडे रहकर ही शिवलिंग की पूजा करते है। इस मंदिर की सबसे ज्यादा चौकाने चीज है गुफा के अंदर मौजूद चार पिलर, जिनमें से 3 टूट चुके है और सिर्फ एक ही बचा है। इन चार खम्बो को चार युगों (सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग) से जोड़ कर देखा जाता है और माना जाता है ज़ब भी एक खम्बा टूटता है तो एक युग खत्म हो जाता है और अंतिम खम्बा कलियुग का बचा हुआ है और जिस दिन ये खम्बा टूट जायेगा उस दिन कलियुग का भी अंत हो जायेगा।

Best channel which comes with Latest Updates 

all the information is shared through collecting from internet . we are not responsible for this

For Daily News and Updates

Follow Desh Rozana on all socia media platform 

Instagram
Twitter
YouTube
Facebook