99% लोग नहीं जानते हनुमान जी के ये 10 रहस्य, जानकार रह जाएंगे दंग

संकट मोचन हनुमान जी को कौन नहीं जानता राम भक्त हनुमान को महाबली माना गया है।

हनुमान जी भगवान शंकर का 11 वा रुद्र अवतार है,उनकी माता अंजनी को यह श्राप था कि वह किसी पुत्र व पुत्री को जन्म नहीं दे पाएंगे।

लेकिन माता अंजनी ने भगवान शिव शंकर को घोर तपस्या से प्रसन्न किया, जिसके कारण भगवान शिव शंकर ने 11वे रुद्र अवतार में माता अंजनी की कोख से जन्म लिया।

भगवान राम की लंबी उम्र के लिए सीता माता अपनी मांग में सिंदूर लगाती थी यह बात जब हनुमान जी को पता चली तो उन्होंने अपने प्रभु के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया, तभी से बजरंग बली को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा है।

हनुमान जी की ठोड़ी के आकार की वजह से इनका नाम हनुमान पड़ा संस्कृत में हनुमान का मतलब बिगड़ी हुई ठोड़ी होता है।

राम भक्त हनुमान को सभी लोग ब्रह्मचर्य के रूप में जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका एक बेटा भी था।

जब हनुमान जी लंका की तरफ जा रहे थे तब उनका उसी समय एक राक्षस के साथ युद्ध हुआ। उसी दौरान जब वह लड़ते-लड़ते थोड़ा थके तो उनके शरीर से पसीना निकला। उस पसीने की बूंद एक मगरमच्छ ने निगल ली जिसके बाद उनके पुत्र का जन्म हुआ, जिसका नाम था मकरध्वज।

एक बार भगवान राम के गुरु विश्वामित्र किसी कारण से हनुमान जी से गुस्सा हो गए उन्होंने प्रभु राम को हनुमान जी को मौत की सजा देने को कहा।

उन्होंने उनकी आज्ञा का पालन करते हुए हनुमान जी को मारने को आगे बढ़े, लेकिन सजा के दौरान हनुमान जी श्री राम का नाम जपते रहे  जिससे श्री राम के सारे वार विफल होते गए।

सनातन धर्म में श्री राम का नाम 108 बार लेना काफी अच्छा माना गया है वहीं संस्कृत में हनुमान जी के 108 नाम है और हर नाम उनके जीवन का सार बताता है।

वाणी कपूर की कुछ अनसुनी बाते जिन्हें जान कर उड़ जयेंगे आप के होश         

Next