साल 2020 में भारत सरकार ने सभी को हैरान कर दिया, उन्होंने एक ही झटके में बड़ी संख्या में चाइनीज ऐप्स पर पूरी तरह से बैन लगा दिया।
भारत सरकार ने दिया झटका
PUBG
इस बैन का असर ये हुआ कि भारत में 50 मिलियन तक के मंथली एक्टिव यूजर्स बटोरने वाला PUBG भी लोगो की पहुंच से बाहर हो गया।
कंपनी को लगा झटका
PUBG की दीवानगी ऐसी थी कि लगभग सभी ऐज ग्रुप के लोग इससे बतौर गेमर जुड़े हुए थे। गेम का बैन होना, कंपनी के लिए भी बड़ा नुकसान था।
वापसी के लिए पहला कदम
भारत सरकार के इस कदम के बाद दक्षिण कोरिया की कंपनी Krafton ने चीनी कंपनी Tencent Games से भारत में अपने गेम को डिस्ट्रीब्यूट करने की डील तोड़ ली।
ये है स्ट्रेटजी
इसके बाद Krafton ने Microsoft के Azure Cloud से हाथ मिलाया और भारत में गेम को फिर से एंट्री दिलाने व उसे मैनेज करने की कामना PUBG कॉरपोरेशन ने ले ली।
सरकार से बात
चीनी कंपनी का साथ छोड़ने के बाद Krafton ने भारत में फिर से एंट्री के लिए सरकार से बातचीत शुरू की। आखिर में उन्हें 3 महीने का ट्रायल पीरियड दिया गया।
PUBG का इंडियन वर्जन
भारत में कोरियन कंपनी ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को लॉन्च किया जिसे PUBG का इंडियन वर्जन कहा जाने लगा।
लेकिन फिर लग गया बैन
हालांकि इस वर्जन की पॉपुलैरिटी और गेमर्स की खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी, क्योंकि जुलाई 2022 में इस पर भी सरकार ने डेटा सुरक्षा को देखते हुए बैन लगा दिया।
नहीं कोई अपडेट
यू तो इस गेम कि भारत में ऑफिशियल वापसी के कई कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना या बयान जारी नहीं किया गया है।