8 बातें animal film के बारे मे जो सिर्फ legends को पता है , आखिरी वाली सबसे खतरनाक
animal कुल 5 भाषाओं मे रिलीज होने वाली है , हिन्दी,तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़
animal की प्री बुकिंग साढ़े 6.4 करोड़ रुपए कमा चुकी है
इस फिल्म को संदीप रेड्डी द्वारा कास्ट किया गया है
Animal फिल्म 1 तारीख को रिलीज होगी
3 मिनट 32 सेकंड के ट्रैलर ने तहलका मचा दिया है , जिसमे रणबीर कपूर और बॉबी देओल के किरदार से सब दंग है
रणबीर कपूर ने मीडिया से कहा की वो इस फिल्म मे, बहुत ही खूंखार किरदार निभा रहे हैं
बुर्ज खलीफा पर भी चलाया गया ट्रैलर
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ये अब तक की सबसे ज़्यादा कलेक्शन की मूवी हो सकती है