लेटेंट केस में क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए, पुलिस ने कहा- यूट्यूबर ने को-ऑपरेट किया
'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूट्यूबर आशीष चंचलानी शुक्रवार को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। आशीष ने अपना बयान दर्ज कराया।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अंकुर जैन ने कहा- FIR में रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह के नाम हैं। इन सभी को नोटिस दिया गया। इनमें से सिर्फ आशीष चंचलानी क्राइम ब्रांच में आया था, और हमने उसका बयान दर्ज कर लिया। हमने उसे जाने की परमिशन दे दी है, क्योंकि उसने हमारे साथ काफी को-ऑपरेट किया है। उसने हमसे कहा कि जब भी जरूरत होगी वह हमारे सामने पेश होगा।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि FIR में कई लोगों के नाम है। लेकिन, उन्होंने अभी तक इसका पालन नहीं किया। जिसके चलते अब पुलिस इस मामले में स्ट्रिक्ट एक्शन लेगी।
24 फरवरी, सोमवार को आशीष चंचलानी और रणवीर अलाहबादिया ने महाराष्ट्र साइबर सेल से कॉन्टैक्ट किया था। आशीष और रणवीर अपना बयान दर्ज कराना चाहते थे। इस मामले में आशीष चंचलानी ने अपना बयान दर्ज कराया था।
इससे पहले पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को जमकर फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था कि आपके कमेंट की भाषा विकृत और दिमाग गंदा है। इससे पेरेंट्स ही नहीं, बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुईं।
Best channel which comes with Latest Updates
all the information is shared through collecting from internet . we are not responsible for this