राघव से पहले इनके संग जुड़ा परिणिति चोपड़ा का नाम, जानकर रह जायेंगे दंग
परिणिति चोपड़ा
परिणिति चोपड़ा और राघव की शादी के चर्चे इन दिनों बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में जोरो से है
परिणिति और राघव 24 सितंबर को शादी के बंधन में जुड़ेंगे
दोनों की लवस्टोरी काफी क्यूट और दिलचस्प हैं लेकिन क्या आप जानते है की राघव से पहले परिणिति का नाम इन सेलेब्स के साथ जुड़ चूका है
फिल्म इश्कजादे में परिणिति और अर्जुन की जोड़ी लोगो को काफी पसंद आई थी इस
दौरान
ही दोनों की डेटिंग की खबरे सामने आई थी
फिल्म 'दावते ए इश्क' के दौरान आदित्य और परिणिति की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था लेकिन दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नही की है
उदय चोपड़ा के साथ भी परिणिति का नाम जुड़ा है पर उन्होंने कभी इस बात पर पुष्टि नही की है
हार्दिक सिंधु और परिणिति को कई बार स्पॉट किया गया है हालाकि इन दोनों ने कभी इस बारे में बात नही की है
अब परिणिति चोपड़ा जल्द ही राघव से शादी करने जा रही है लोग परिणिति को दुल्हन के जोड़े में देखने को काफी बेताब दिखाई दे रहे है