फ्लॉप स्टार्स के लिए ब्रह्मास्त्र बनी  फिल्में

‘फुकरे 3’ ऋचा चड्ढा के फ्लॉप करियर के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हुई है।

आयुष्मान खुराना के डूबते करियर को बचाने में ‘ड्रीम गर्ल 2’ सहायक रही है।

बीते कुछ समय में फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार भी ओमजी 2 के साथ हिट हो गए हैं।

लंबे समय से पर्दे से गायब हुई अमीषा पटेल के लिए ‘ग़दर 2’ संजीवनी साबित हुई है।

अदा शर्मा भी द केरल स्टोरी के साथ हो चुके हैं।

अजय देवगन ने ‘दृश्यम 2’ के साथ फिर से खुद को साबित किया है।

मैच से पहले अथिया शेट्टी ने पति KL राहुल को क्या मैसेज भेजा?

Next