गणेश चतुर्थी पर जरुर करें इन गणपति मंदिरों के दर्शन, चमक जाएगी किस्मत 

हिन्दू धर्म में गणेश भगवान की पूजा हर अनुष्ठान में सबसे पहले की जाती है, केवल भारत में ही नही देश के बाहर भी गणेश भगवान के कई मंदिर                     है 

सिध्दी विनायक, मुंबई 

बप्पा के दर्शन जब भी करो, मंगल ही होता है ऐसे में आप मुंबई के सिध्दी विनायक मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते है मुकेश अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन भी यह मन्नत मागने आते है  

मयूरेश्वर मंदिर, पुणे 

महाराष्ट्र के मोर गाँव में करहा नदी के किनारे से भव्य मंदिर बसा है मयूरेश्वर भगवान गणेश के त्रेतायुग के अवतार है 

डोडा गणेश, बेंगलुरु 

बेंगलुरु के पास बसावनगुड़ी में मोजूद डोडा गणपति की प्रतिमा है यहा भी आप पूजा करके अपने दिन की शुरुवात कर सकते है 

मधुर महागणपति मंदिर, केरल 

यह अद्भुत और चमत्कारी मंदिर केरल का सबसे प्राचीन मंदिर है कहते है यहा पर जो भी मन्नत मागने के लिए आता है वो कभी खाली हाथ नही जाता है 

मोती डूगरी मंदिर, जयपुर 

मोती डूंगरी जयपुर , राजस्थान में भगवान गणेश को समर्पित एक हिंदू मंदिर परिसर है । इसका निर्माण 1761 में सेठ जय राम पालीवाल की देखरेख में हुआ था।

त्रिनेत्र गणेश मंदिर,सवाईमाधोपुर 

यह मंदिर भारत के राजस्थान प्रांत में सवाई माधोपुर जिले में स्थित है, जो कि विश्व धरोहर में शामिल रणथंभोर दुर्ग के भीतर बना हुआ है

ये मंदिर भी है ख़ास 

इसके अलावा आप अपने नजदीकी मंदिर में भी दर्शन के लिए जा सकते है