पिता बनाते थे भक्ति वाले गाने, बेटी और बहु है बेहद ग्लैमरस, जीती है बिंदास लाइफ

Floral Separator

ग्लैमरस के मामले में भाभी दिव्या को टक्कर देती है खुशाली।

धर्म और भक्ति वाले गीत बनाकर लोगों के दिलों में गुलशन कुमार ने गहरी जगह बनाई है उन्होंने गाने प्रोड्यूस करने के साथ-साथ गाएं भी हैं।

हालांकि आज से करीब 26 साल पहले 12 अगस्त 1997 को मंदिर में पूजा के वक्त गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उनके जाने के बाद उनके बेटे भूषण कुमार भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हो गए और उन्होंने टी-सीरीज को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया।

कुमार के परिवार से कई लोग फिल्म और ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, और खूब शोहरत हासिल कर रहे हैं।

गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार कई गानों और फिल्मों में काम कर चुकी है और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।

खुशाली कुछ वक्त पहले धोखा राउंड द कॉर्नर में नजर आई थी, इनमें उन्होंने लीड रोल निभाया था।

इसके अलावा गुलशन कुमार की बहू यानी भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला भी ग्लैमरस लाइफ जीती है।

ताजमहल से भी ज्यादा खूबसूरत आगरा की यह एक्ट्रेस, BOLD तस्वीरें देख उड़ जायेंगे होश

Next