सामने वाला झूठ बोल रहा है या सच, ऐसे करे                पता

फूल के डिज़ाइन वाला सेपरेटर

आज हम आपको झूठ बोलने वाले व्यक्तियों को कैसे पहचाना जा सकता है, इसके कुछ तरीके बता रहे है।

पहचानने के तरीके

शारीरिक भाषा

व्यक्ति की बॉडी लैंग्वेज से पता किया जा सकता है कि उसकी बात में कितनी सच्चाई है अगर वह अपनी बात को कहते हुए असहज हो जाता है तो यह झूठ का संकेत हो सकता है।

भाव भंगिमाएं

व्यक्ति के भाव से झूठ सा सच का पता किया जा सकता है। अगर उसके चेहरे के हाव-भाव में थोड़ी सी भी असहजता दिखाई देती है, तो उसकी बातों पर भरोसा करने से बचना चाहिए।

आखों के इशारे

आपके सवाल करने पर यदि सामने वाला व्यक्ति आंख से आंख मिलाकर उत्तर नहीं दे पा रहा है तो इसे झूठ का एक संकेत माना जा सकता है

अगल बगल देखना 

यदि व्यक्ति बात करते समय इधर-उधर देखने लगे तो यह उसके दिमाग में पल रहे नई कल्पनाओं को दर्शाता है। ऐसे में उसकी बातों को गहराई से समझ कर ही भरोसा करें।

जल्दी जल्दी पलके झपकाना

आखों की पलके बहुत जल्दी जल्दी और तेज़ी से झपकती है तो इसे भी झूठ के संकेत के रूप में देख सकते है।

बातचीत का तरीका

बोलते वक्त व्यक्ति की टोन पर भी ध्यान देना चाहिए यदि ज्यादा उतार-चढ़ाव के साथ अपनी बातें कहता है तो यह भी झूठ का एक संकेत हो सकता है।

आवास ऊंची करना

साइकोलॉजी में यह माना जाता है की बातों में सच्चाई ना होने पर सामान्य तौर पर व्यक्ति हाइपर हो जाते हैं और ऊंचे आवाज में बात करने लगते हैं।

नोट

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से उचित सलाह ले।

Next:

चेहरे को फ्रेश और जवां रखने के लिए सुबह कर ले बस ये 5 काम