पहले चोरी हुआ फोन, फिर खाली हो गया बैंक अकाउंट। कैसे हुआ पूरा खेल

Floral Separator

कोलकाता के एक शख्स के ऊपर दोहरी मुसीबत आन पड़ी, पहले तो उसका फोन चोरी हो गया और फिर उसके बैंक अकाउंट से पैसे भी ट्रांसफर कर लिए गए।

दरअसल शंकर घोष ऑफिस से घर लौटते वक्त बस में खिड़की के पास बैठकर अपने फोन में टाइपिंग कर रहे थे। तभी चोर ने खिड़की से उनका फोन खींच लिया।

उन्होंने बताया, मैं बस में खिड़की के पास बैठा हुआ था और अपने फोन में टाइपिंग कर रहा था। तभी बाहर खड़े एक शख्स ने मेरे हाथ से फोन खींचा और भाग गया।

शंकर घोष ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ कर पाते कर चोर वहां से फरार हो गया था। इसके 15 मिनट के अंदर ही उनके अकाउंट से ₹42000 रुपए भी किसी ने ट्रांसफर कर लिए।

घोष को चोरी हुए पैसे की जानकारी तब हुई, जब उन्होंने नया सिम कार्ड लिया। उन्होंने इस मामले में दो रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें एक फोन खोने की और दूसरी गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर की।

शंकर का कहना है कि उन्होंने अपने फोन में पासवर्ड सेव नहीं किया था, उनके फोन को हैक करके किसी ने पैसे ट्रांसफर किए हैं, वहीं बैंक अधिकारियों का कहना है कि पैसे ट्रांसफर सही पिन एंटर करके किए गए हैं।

बैंक का कहना है कि किसी के हाथ उनका पिन लग गया था, जिसकी वजह से बैंक से आसानी से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

दरअसल, फोन स्नेचिंग के मामले कई बार देखने को मिलते हैं। लोग अपने फोन में ही अपनी तमाम डिटेल को स्टोर करके रखते हैं, जिसकी वजह से मामला गंभीर हो जाता है।

ऐसे में आपको सिर्फ पिन ही नहीं बल्कि फिंगरप्रिंट और दूसरे लॉक्स भी यूज करने चाहिए। जिससे कोई आपके फोन को मिसयूज ना कर सके।

इसराइल– हमास जंग के बीच मिया खलीफा को क्यों हुआ करोड़ों का  नुकसान?

Next