पैसे बहुत है और फॉर्च्यूनर खरीदनी है? रुको पहले ही हकीकत जान लो
Floral Separator
टोयोटा फॉर्च्यूनर को उसकी स्ट्रॉन्ग बिल्ड क्वालिटी और रिलायबिलिटी ने पॉपुलर किया है लेकिन, इसमें कुछ कमियां भी है।
बहुत से लोगों को इसकी कीमत ज्यादा लगती है इसका टॉप वैरियंट लगभग 58 लाख रुपए ऑन रोड का है।
इसकी रोड प्रेजेंस बहुत शानदार है लेकिन राइड क्वालिटी काफी फर्म और बंपी है खराब रोड पर गड्ढे कर के अंदर महसूस होते हैं।
काम स्पीड पर भी स्टेरिंग काफी हैवी रहता है, जिससे सिटी ड्राइविंग मुश्किल होती है।
बहुत बॉडी रोल है, सेकंड और थर्ड रो में बॉडी रोल ज्यादा फील होता है, यहां कंफर्ट भी कम है।
बहुत सारे फीचर्स की कमी है, सबसे बड़ा तो सनरूफ ही है जो नहीं दिया जाता है ऐसे ही और भी कुछ फीचर है।
पेट्रोल मैं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर माइलेज बहुत कम है, 7 या 8 किलोमीटर का माइलेज ही मिलता है।
हालांकि इन सभी कमियों के बावजूद, यह भारत में टोयोटा की पहचान के रूप में बनी हुई है।
बॉलीवुड के इन 10 सितारों की शादी के बाद चमकी किस्मत
Next
Click here