सर्दियों में स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना हुआ बहुत ही आसान जानिए ये मजेदार टिप्स

लेयरिंग करें सर्दियों में लेयरिंग जरूरी है, लेकिन इसे स्टाइलिश तरीके से करें।

पहले हल्की इनरवियर पहनें (थर्मल या फुल-स्लीव्स टी-शर्ट) और उसके ऊपर स्वेटर, जैकेट या कोट

ओवरसाइज जैकेट या लॉन्ग कोट इस समय बहुत ट्रेंड में हैं। 

स्टाइलिश शॉल या स्कार्फ का उपयोग आपके लुक को बनाता है और भी कूल

इन टिप्स के साथ आप सर्दियों में gen z स्टाइल के साथ comfy और कंफर्टेबल दोनों लगेंगे!