यदि आप भी चाहते आपके घर सकारात्मक ऊर्जा आए तो लगाएं ये पौधे
एलोवेरा, एग्लोनीमा का पौधा , मनीप्लांट, तुलसी , बोगेनविलिया
ये ऐसे पौधे है जो सकारत्मक ऊर्जा प्रदान करते है।
इन सभी पौधों को कम बालकनी में ऐसे पौधे लगाए जो कम पानी में सर्वाइव कर सके। सकारत्मक ऊर्जा प्रदान करें।
सजावट के लिए मनीप्लांट के पोधों को बालकनी में लगाए। यह सकारत्मक ऊर्जा प्रदान करता है।
ये पौधे प्रदूषण को कम करने में मदद करते है।
सुख और समृद्धि के लिए इन पौधों को घर में लगाया जाता है।
तुलसी का पौधा घर में शांति का माहौल पैदा करता है।