America से भारतीयों को वापिस भेज गया 

अमेरिका से भारतीयों को बेदखल करने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद में बयान दिया। जयशंकर ने राज्यसभा में कहा- अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं है।

यह 2009 से हो रहा है। हम कभी भी अवैध मूवमेंट के पक्ष में नहीं हैं। इससे किसी भी देश की सुरक्षा में खतरा पैदा हो सकता है। उधर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा- हमारे नागरिकों के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया।

भारतीयों के डिपोर्टेशन मुद्दे पर संसद में पूरे दिन हंगामा रहा। विपक्षी सांसदों ने 'सरकार शर्म करो' के नारे लगाए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- आपकी चिंता के बारे में सरकार को मालूम है। ये विदेश नीति का मुद्दा है।

विपक्षी सांसदों ने बाहर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुछ सांसद हाथों में हथकड़ी पहने नजर आए। पोस्टर भी लहराए जिसमें लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान।

Best channel which comes with Latest Updates 

all the information is shared through collecting from internet . we are not responsible for this

For Daily News and Updates

Follow Desh Rozana on all socia media platform 

Instagram
Twitter
YouTube
Facebook