क्या मां बनने वाली है कटरीना कैफ, जाने सच्चाई
विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी–टाउन के लिविंग कपल्स में से एक है
इस जोड़ी को रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी पसंद किया जाता है
कटरीना और विक्की अपने फैंस से काफी जुड़े रहते है और समय समय पर खुद से जुड़े अपडेट भी सांझा करते रहते है
अब हाल ही में एक यूजर ने सवाल किया की क्या कटरीना प्रेगनेंट हैं
यूजर ने इस सवाल के पीछे की वजह यह बताई कि पिछले काफी समय से कटरीना लाइमलाइट से दूर है
हालाकि, विक्की ने बताया कि अभिनेत्री इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट टाइगर 3 को लेकर चर्चा में चल रही है
अभी इस बारे में उन्होंने को पर्सनल बयान नही दिया है