कुमार विश्वास की बेटी अग्रता के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी, नीली साड़ी और शाही हार पहन दुल्हन लगीं एकदम रॉयल

सबसे पहले पीएम मोदी की बात करते हैं, जो हमेशा की तरह यहां भी कुर्ते में नजर आए। जिसे उन्होंने मैचिंग सफेद चूड़ीदार, ब्लू जैकेट और ब्राउन लोफर के साथ स्टाइल किया

अमित शाह और नितिन गडकरी जैसे तमाम नेता भी यहां पहुंचे। जहां शाह सफेद कुर्ता- चूड़ीदार के साथ गले में पटका डाले दिखे, तो गडकरी ने ब्राउन कुर्ते को ब्लैक जैकेट और वाइट पजामा के साथ पेयर किया।

दुल्हन बनीं अग्रता साड़ी पहन अलग ही चमक रही थीं, तो उनकी मां मंजू शर्मा और बहन कुहू शर्मा का भी देसी लुक बढ़िया लगा। पहली तस्वीर में सबसे किनारे नजर आ रही मंजू मेहरून और गोल्डन सिल्क साड़ी में दिखीं, तो आखिरी तस्वीर में कुमार विश्वास के बगल में नीले साड़ी के साथ चमचमते ब्लाउज में कुहू का अंदाज भी देखते ही बना

दुल्हन बनीं अग्रता साड़ी पहन अलग ही चमक रही थीं, तो उनकी मां मंजू शर्मा और बहन कुहू शर्मा का भी देसी लुक बढ़िया लगा। पहली तस्वीर में सबसे किनारे नजर आ रही मंजू मेहरून और गोल्डन सिल्क साड़ी में दिखीं, तो आखिरी तस्वीर में कुमार विश्वास के बगल में नीले साड़ी के साथ चमचमते ब्लाउज में कुहू का अंदाज भी देखते ही बना

फेमस हिंदी कवि और सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा 2 मार्च को शादी के बंधन में बंध गई हैं। अग्रता ने उदयपुर के लीला पैलेस में पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी रचाई, तो अब 5 मार्च को दिल्ली में उनकी रिसेप्शन पार्टी रखी गई। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नए नवेले जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जहां शादी में लाल जोड़ा पहन दुल्हन के रूप में कुमार विश्वास की लाडली बेहद खूबसूरत लगीं, तो रिसेप्शन के लिए उन्होंने साड़ी को चुना। जहां नई दुल्हनिया के रूप में उनकी खूबसूरती और भी निखर गई और वह किसी फिल्म की हीरोइन जैसी सुंदर लगीं। खासकर, उनके शाही हार से किसी की नजरें नहीं हटीं, तो पीएम मोदी यहां अपने देसी अंदाज में ही नजर आए।