Propose Day: प्यार का इजहार करने के 7 तरीके

वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। 8 फरवरी को प्रपोज डे है, अगर आपने भी अब तक प्यार का इजहार नहीं किया है तो जाने कैसे कहें दिल की बात।

प्रपोज करना आसान काम नहीं है अगर आप भी प्रपोज करने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे टिप्स।

अगर आप सबके सामने दिल की बात कहते में शरमाते हैं तो ऐसी जगह चुनें जहां आपकी और उसके सिवा कोई और ना हो ऐसी जगह पहुंचाने के बाद हिम्मत जुटाए और घुटने पर बैठकर प्रपोज करें।

म्यूजिक पूरे माहौल को रोमांटिक बना देता है। जिस तरह का म्यूजिक आपके पार्टनर को पसंद हो उसमें से रोमांटिक सोंग्स सुनकर प्ले करें और फिर दिल की बात कह दे।

अगर आप बॉलीवुड फैन है तो पार्टनर को शाहरुख स्टाइल में कोई डायलॉग बोलकर प्रपोज कर सकते हैं।

रोमांटिक डिनर करते हुए पार्टनर को प्रपोज करें। कैंडल लाइट डिनर से पार्टनर को खुश कर सकते हैं, मौका देकर अपनी बात भी कह दे।

हो सकता है आपको यह आइडिया थोड़ा पुराना लगे, पर सच माने अपने हाथों से दिल की बात लिख कर देंगे तो अलग इंपेक्ट पड़ेगा।

अगर आप दोस्तों संग हैंग आउट करने का प्लान बना रहे हैं तो पार्टी या गेट टूगेदर में प्रपोज करें। दोस्तों से प्लान पहले शेयर कर सकते हैं।

बातों ही बातों में दिल की बात का इजहार शायरी में करें। उसके लिए पहले ही तैयारी कर लीजिए।

नोएडा में खुला सनी लियोनी का रेस्टोरेंट जाने लोकेशन, मेनू बिल

Next