विभिन्न दर्शनीय स्थल हैं रामकोट, हनुमान गढ़ी, तुलसी स्मारक भवन, श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, त्रेता के ठाकुर, कनक भवन, अयोध्या में जैन मंदिर, मणि पर्वत, छोटी देवकाली मंदिर, राम की पैड़ी, कोरियन पार्क – रानी हो, सरयू नदी, राम कथा संग्रहालय, सूरज कुंड, और कुंड तथा घाट इत्यादि।