यूपो 2024 मैच के दौरान क्रिस्टियानों रोनाल्डो रो पड़े
दरअसल, मैच के दौरान कई मौकों पर गोल करने से चूकने के बाद निरशा हो गए रोनाल्डो
मैच को दौरान रोनाल्डों की आखें नम होने के बाद दर्शकों के बीच बैठीं उनकी मां की आखों में भी आंसू आ गए।
हालंकि, पेनल्टी शूट आउट में पुर्तगाल ने स्लोवेनिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।