Samsung Galaxy S25 Ultra vs S24 Ultra: दो फ्लैगशिप किलर, किसे खरीदना फायदे की डील; फुल कंपेरिजन

Samsung Galaxy S25 Ultra ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। नया फोन पिछले Galaxy S24 Ultra की तुलना में कई अपग्रेड लेकर आया है।

S24 अल्ट्रा और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं।

सीरीज के टॉप-एंड मॉडल में 6.9 इंच की QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें विजन बूस्टर और अडैप्टिव कलर टोन जैसे फीचर भी हैं।

कैमरे की बात करें तो, यह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा क्वाड-कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 200MP का मेन सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है।

गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ नेवी, सिल्वर शैडो, आइसीब्लू और मिंट कलर में उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी S25 सीरीज आज से अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी। वहीं 7 फरवरी से इसकी शिपिंग शुरू होगी। तीनों फोन 6 महीने के लिए Google के जैमिनी एडवांस्ड और 2TB क्लाउड स्टोरेज के साथ आएंगे।

Best channel which comes with Latest Updates 

all the information is shared through collecting from internet . we are not responsible for this

For Daily News and Updates

Follow Desh Rozana on all socia media platform 

Instagram
Twitter
YouTube
Facebook