कैमरे की बात करें तो, यह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा क्वाड-कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 200MP का मेन सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है।
गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ नेवी, सिल्वर शैडो, आइसीब्लू और मिंट कलर में उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी S25 सीरीज आज से अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी। वहीं 7 फरवरी से इसकी शिपिंग शुरू होगी। तीनों फोन 6 महीने के लिए Google के जैमिनी एडवांस्ड और 2TB क्लाउड स्टोरेज के साथ आएंगे।
all the information is shared through collecting from internet . we are not responsible for this
For Daily News and Updates
Follow Desh Rozana on all socia media platform