शेल्डन को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने डॉमेस्टिक क्रिकेट में कुल 31 शतक ठोके थे. 105 फर्स्ट क्लास मैचों में शेल्डन ने 21 शतक की मदद से 7242 रन बनाए थे. जबकि 86 लिस्ट ए मैचों में उनके बल्ले से 9 शतक के जरिए 2792 रन निकले. इसके अलावा 84 टी-20 में उन्होंने एक शतक के साथ 1812 रन बनाए. शेल्डन ने 9 आईपीएल मैच भी खेले थे जिसमें उन्होंने सिर्फ 61 रन बनाए.
all the information is shared through collecting from internet . we are not responsible for this
For Daily News and Updates
Follow Desh Rozana on all socia media platform