ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट का चक्कर पड़ा भारी, महिला के डूबे 11 लाख रुपए
Floral Separator
साइबर क्रिमिनल्स कितने शातिर अंदाज से मासूम लोगों को फसाते हैं, इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।
हाल ही में एक महिला के साथ ₹11 लाख रुपए की ठगी हुई है बैंक स्टेटमेंट के चक्कर में महिला नुकसान करा बैठी।
रिपोर्टर्स के अनुसार पुणे में एक महिला ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने की कोशिश कर रही थी। उसके लिए वह बैंक की वेबसाइट पर गई।
वेबसाइट से स्टेटमेंट नहीं निकल पाई। महिला को ऑनलाइन सर्च करते हुए एक हेल्पलाइन नंबर मिला।
महिला ने इस नंबर पर कॉल किया और स्टेटमेंट के लिए मदद मांगी, कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति ने महिला को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।
महिला ने ऐसे ही किया और बैंक की जानकारी भी दे दी। साइबर ठग ने ऐप और बैंक डिटेल की मदद से महिला के अकाउंट से 11 लाख रुपए उठा दिए।
आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर ही जाए। किसी अनजान व्यक्ति या कॉल पर बैंक की डिटेल /ओटीपी शेयर ना करें।
मिस हो गई लास्ट डेट? अब पोस्ट से बदले 2000 के नोट
Next
Click here