अक्टूबर में आ रही है ये टॉप 5 कारें

भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में सितंबर का महीना नई लांच और डेब्यू से भरा रहा।

बाजार अक्टूबर में और भी ज्यादा रोमांचक लॉन्च देखने के लिए तैयार है।

Nissan Magnite AMT

हाल ही में निसान मैग्नाइट सबकॉमपैक्ट एसयूवी के लिए एएमटी गियरबॉक्स के लॉन्च की पुष्टि की गई थी।

मैग्नाइट का एएमटी वैरिएंट 12 अक्टूबर को लॉन्च होगा।

Tata Harrier, Safari Facelift

टाटा मोटर्स ने हाल ही में कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर हैरियर और सफारी के नए फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर जारी किया है।

बाजार में लॉन्च होने के बाद  यह दोनो मिड साइज के एसयूवी का पहला बड़ा अपडेट है।

नई हैरियर और सफारी में कुछ नए फीचर्स और संभवत:एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।

Lexus LM

नई पीढ़ी की टोयोटा वेलफेयर पर आधारित, लेक्सस इस महीने के आखिरी में भारत में नईं एलएम लग्जरी एमपीवी लांच होगी।

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स ईवी 2023 के त्यौहारी सीजन के दौरान, संभावित रूप से अक्टूबर के आखिर में लॉन्च हो सकती है।

यह इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी टाटा के जेनरेशन 2 ईवी प्लेटफार्म पर बनाई है।

Next

10 हजार से कम कीमत में आते है ये दमदार 5G फ़ोन