पिता की गोद में बैठा ये बच्चा आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

तस्वीर में दिख रहे जिस बच्चे की हम बात कर रहे हैं वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा है।

रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ।

उनके पिता रणबीर हुड्डा और मां आशा हुड्डा डॉक्टर है।

घर वाले चाहते थे कि रणदीप बड़े होकर डॉक्टर बने लेकिन उनका सपना कुछ और ही था।

हुड्डा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा और दिल्ली से पूरी की।

रणदीप एकमात्र बॉलीवुड अभिनेता है जो पोलो और शो जंपिंग सहित पेशेवर घुड़सवारी खेलों में नियमित रूप से हिस्सा लेते हैं।

उनके पास 6 घोड़े हैं जिन्हें वह मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में रखते हैं।

हरियाणा में आई बाढ़ के बाद हुड्डा खुद पानी में उतरकर अपनी टीम के साथ लोगों की मदद में जुट गए।

हरियाणा के गांव से मिस वर्ल्ड तक, ऐसा था मानुषी छिल्लर का सफर

Next