भारत के वह 6 नेशनल पार्क जो मॉनसून के बाद खुलते है

Floral Separator

मानसून के दौरान भारत के कई जगह की यात्रा करना बहुत मुश्किल हो जाता है इसी कारण कई चर्चित राष्ट्रीय उद्योग को बंद कर दिया जाता है।

लद्दाख में मौजूद यह राष्ट्रीय उद्यान काफी ऊंचाई पर स्थित है यह हिमालय की नॉर्थ में मौजूद एक मात्र नेशनल पार्क है। इसे हिम तेंदुए का निवास स्थान माना जाता है।

होमिस राष्ट्रीय उद्यान

इसे निलगिरी तरह का आवास क्षेत्र माना जाता है करीब 97 वर्ग किलोमीटर में फैले नेशनल पार्क की ब्यूटी दीवानी बना देती है।

एराविकुलम नेशनल पार्क

बिहार के भागलपुर में मौजूद विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभ्यारणय देश की एकमात्र डॉल्फिन सेंचुरी है यहां गंगा डॉल्फिन की आबादी करीब 150 से 200 बताई जाती है।

विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन

यह नेशनल पार्क असम में मौजूद तेजपुर से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर है सन 1999– 2000 में इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था।

नामेरी राष्ट्रीय उद्यान, असम

यह नेशनल पार्क का एक हिस्सा जैसलमेर में और दूसरा बाड़मेर में मौजूद है सर्दियों के दौरान यहां घूमने की बात ही अलग होती है।

डेजर्ट नेशनल पार्क, राजस्थान

इस रिजर्व को तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र पाक खाड़ी में स्थापित किया गया है दरअसल डुगोंग सिरेनिया में पाए जाने वाला जीव है जिसे काउ भी पुकारा जाता है।

डुगोंग कंजर्वेशन रिजर्व

27 साल पहले सनी देओल ने ढाया था कहर, फिल्म ने की थी चार गुना कमाई

Next: