फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट (Forbes Billionaires List) के हालिया आंकड़ों के अनुसार, मुकेश अंबानी अभी भी देश के सबसे रईस शख्स हैं. उनके दोनों बेटे आकाश अंबानी एवं अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी अब कारोबार की कई जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 110.9 अरब डॉलर आंकी गई है.
दूसरे नंबर पर गौतम अडानी 77.8 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ मौजूद हैं. उनके दोनों बेटे जीत और करण अडानी भी बिजनेस का अहम हिस्सा बन चुके हैं.
तीसरा नंबर हासिल हुआ है जेएसडब्लू ग्रुप (JSW Group) की सावित्री जिंदल एवं फैमिली को. उनकी नेट वर्थ 36 अरब डॉलर हो चुकी है. इस साल सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने कई अमीरों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा है. वह भारत की सबसे अमीर महिला भी हैं. उनके बेटे पृथ्वीराज जिंदल, सज्जन जिंदल, रतन जिंदल और नवीन जिंदल कई अहम जिम्मेदारियां संभालते हैं.
एचसीएल इंटरप्राइजेज के मालिक शिव नादर (Shiv Nadar) की नेट वर्थ 30.7 अरब डॉलर है. वह अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
सन फार्मा के दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi) 23.9 अरब डॉलर वेल्थ के साथ 5वें नंबर पर रहे हैं. उनके नेतृत्व में सन फार्मा 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल करने वाली देश की पहली फार्मास्यूटिकल कंपनी बनी है.