न्‍यू OTT रिलीज: वैलेंटाइन वीक में 'धूम धाम' से रिलीज हो रही हैं 5 फिल्‍में और वेब सीरीज, क्‍या देखेंगे आप?

उन्नी मुकुंदन की इस मलयालम फिल्‍म 'मार्को' ने बीते दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया। 'मार्को' एक नियो-नोयर एक्शन थ्रिलर है, जिसे दर्शकों ने 'एनिमल' और 'KGF' से भी अध‍िक हिंसक बताया है।

'सर्वाइविंग ब्‍लैक हॉक डाउन' एक तीन एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। इसमें 1993 में मोगादिशु की भयावह लड़ाई को दिखाया गया है। यह सीरीज आधुनिक इतिहास की सबसे खतरनाक सैन्य मुठभेड़ों में से एक की असल कहानी दिखाती है।

'कधलिक्का नेरामिल्लई' भी इस हफ्ते रिलीज हो चुकी है। यह एक तमिल रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें चेन्नई की एक आर्किटेक्ट श्रेया (नित्या मेनन) की कहानी है। वह आईवीएफ के जरिए सिंगल मदर बनती है।

OTT की दुनिया के सबसे मशहूर वेब सीरीज में से एक 'कोबरा काई' अपने सीजन-6 के आख‍िरी और तीसरे पार्ट तक पहुंच गया है। बार्सिलोना में सेकाई ताइकाई टूर्नामेंट में दुखद घटनाओं के बाद कहानी फिर से शुरू होती है, जहां एक खतरनाक झगड़े के कारण क्वोन की मौत हो जाती है। टूर्नामेंट को ऑल वैली स्पोर्ट्स एरिना में ट्रांसफर किया जाता है।

साल 2023 की स्पैनिश फिल्म 'माई फॉल्ट' पर बनी यह अंग्रेजी फ‍िल्म 18 साल के नोआ (आशा बैंक्स) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपनी मां एला (ईव मैकलिन) के साथ अमेरिका से लंदन चली जाती है। वहां उसकी शादी बेहद अमीर विलियम (रे फ़ियरन) से होती है।