सिगरेट से ज्यादा खतरनाक है वेपिंग का इस्तेमाल जाने डॉक्टर ने क्या कहा

आम सिगरेट की तरह अब ई–सिगरेट का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है

क्योंकि, लोगो को लगता है की ई– सिगरेट से ज्यादा नुकसान नहीं होता है 

लेकिन एक अमेरिकी डॉक्टर ने  वेपिंग को सुरक्षित नहीं माना है

बल्कि यह भी सेहत को उतना ही नुकसान देती है जितना की सिगरेट

दर्शन कैलिफोर्निया स्थित मशहूर डॉक्टर ब्रायन बॉक्सर ने ई–सीक्रेट को सुरक्षित नहीं माना है

इसके मुताबिक, वेप का तापमान सिगरेट के धुएं की तुलना में काफी अधिक गर्म होता है

वेप का इस्तमाल करने से कैमिकल्स धुएं के जरिए फेफड़ों तक चले जाते है

इससे ब्रिकाइटिस, अस्थमा और सास से जुड़ी कई जानलेवा परेसानी सामने आती है

साथ ही इसका इस्तमाल शरीर में ब्लड प्रेशर के स्तर को भी बढ़ाता है