कौन हैं Heli Daruwala? जिन्होंने ‘नागिन 3’ में निभाया था वैम्प का रोल, देखें सुपरहॉट फोटोज
हेली ने शुरुआत मॉडलिंग से की थी, इसके बाद एक्टिंग डेब्यू साल 2011 में किया। उनका पहला शो लव यू जिंदगी था।
14 जुलाई 1992 को जन्मीं हेली गुजरात की रहने वाली हैं। मुंबई से वो बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई कर चुकी हैं।
लेकिन, उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में भी थी इसलिए उन्होंने अपना कदम एक्टिंग की ओर बढ़ाया।
हेली दारूवाला एक्ट्रेस के साथ साथ एक डांसर, रेस्तरां व्यवसायी और डेंटिस भी हैं। वो अपने नाम के आगे डॉक्टर भी लगाती हैं।
उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैडल पर अगर आप उनका बायो चेंक करेंगे तो आपको उनके नाम के आगे डॉ लिखा मिल जाएगा।
'
नागिन 3' की वैम्प अनु का रोल निभाने वाली हेली दारूवाला अपनी जबरदस्त एक्टिंग को लेकर घर घर में मशहूर हैं।
आए दिन एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों के बीच छाई रहती हैं।
वो बैक टू बैक कई शोज में नजर आईं। वो दास्तां ए मोहब्बत और ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे मशहूर सीरियल में काम कर चुकी हैं।
बिग बॉस 17 के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं यह सितार
Click here
Next