आखिर क्यों लग जाती है शराब की लत ?

शराब का सेवन करना सेहत के लिए नुक्सानदायक होता है, यह जानते हुए भी लोग मानसिक तनाव और दूसरी समस्याओं से राहत पाने के लिए इसका सेवन करते है  

हालांकि, शराब पीने से मानसिक तनाव और दूसरी स्वास्थ संबंधी समस्याओं से राहत बहुत कम समय के लिए मिलता है 

कुछ लोग शराब का सेवन करते-करते इसके आदी हो जाते हैं, यानि की एक समय के बाद उनकी शराब पीने की क्रिया लत में बदल जाती है    

आप डॉक्टर की सहायता द्वारा किसी समस्या से राहत पाने के लिए शराब का सेवन करते है, जो बाद में आप की आदत बन जाती हैं  

शराब की लत क्यों लगती है इसका अभी तक कोई स्पष्ट कारण नही पता चला है लकिन डॉक्टर बताते है की शराब पीने वाला व्यक्ति इसको पीने के बाद आनंद का अनुभव करता है  

शायद यही कारण है की शराब पीने वाला व्यक्ति इसे नही छोड़ पाता , या बड़ी मुश्किल से छोड़ पाता है