शादीशुदा महिलाओं के नाम के आगे क्यों लगाया जाता है ‘Mrs.’, बेहद दिलचस्प है वजह
शादी के बाद दो लोगों की ज़िन्दगी तो बदलती ही है साथ ही बदल जाता है उनका Surname
ऐसे में क्या आप जानते है कि इंग्लिश में महिलाओं के नाम के आगे Mrs क्यों लगाया जाता है और इसका क्या मतलब होता है।
Mrs.,यह एक ऐसा शब्द है जो हमारी रोजाना की दिनचर्या में बसा हुआ है हम अपने घर में किसी भी शादीशुदा महिला का नाम लेते हुए या लिखते हुए इस शब्द का इस्तेमाल जरूर करते है
जिस तरह पुरुषों के लिए Mr. (Mister) शब्द लिखा जाता है उसी तरह Mister के फीमेल जेंडर के तोर पर Mrs. का इस्तेमाल किया जाता है।
दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा (Quora) पर कई लोगों ने ये दिलचस्प सवाल पूछा जिसका जवाब भी बेहद अलग-अलग मिला।
Oxford Dictionary और Cambridge dictionary में पत्नी के लिए Missus का शॉर्ट फॉर्म इस्तेमाल किया जाता है इसमें Mrs के r की व्याख्या नहीं की जाती है।
जिन लड़कियों की शादी नहीं होती उनके लिए मिस (Miss) शब्द कहा जाता है और शादीशुदा के लिए Mrs.
लेकिन Mrs. के R की वजह से काफी लोग कनफ्यूज़ हो जाते हैं। इसे फुल फॉर्म में मिसेज़, मिसेस या मिसज़ कहा और लिखा जाता है।