एमआईटी के चिता रोबोट देख आप भी हो जायंगे हेरान , देखे विडियो
मिनी चीता रोबॉट का वजन करीब 9 किलोग्राम है और यह काफी मजबूत है।
MIT ने मिनी चीता रोबॉट का एक विडियो जारी किया है, जिसमें यह रोबॉट गजब तरीके से पलटी मारते हुए दिखाया गया है।
MIT का कहना है कि मिनी चीता रोबॉट उबड़-खाबड़ जमीन में भी तेजी से दौड़ सकता है।
Fill in some text
यह रोबॉट, सामान्य व्यक्ति की वॉकिंग स्पीड की दोगुनी रफ्तार से दौड़ सकता है।
मिनी चीता रोबॉट की खास बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति इसे पैर मारकर लुढ़का भी देता है तो यह खुद-ब-खुद खड़ा हो जाता है।
पलटी मारने के बाद मिनी चीता रोबॉट चार पैरों पर खड़ा हो जाता है। यानी यह जमीन पर लुढ़कता नहीं है।
यह रोबॉट 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।
पलटी मारने और दौड़ने के मामले में चीते की तरह दिखने वाले इस रोबॉट का कोई जवाब नहीं है।