सोमवार, अक्टूबर 2, 2023
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमLATESTWTC 2023 : जानें, आखिर मोंटी पनेसर क्यों चाहते हैं कि भारत...

WTC 2023 : जानें, आखिर मोंटी पनेसर क्यों चाहते हैं कि भारत ओवल पर दो स्पिनरों के साथ उतरे?

- Advertisement -

WTC 2023 फाइनल की तारीख नजदीक आने के साथ प्रशंसकों की धड़कने भी तेज होने लगी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल मैदान पर यह मुकाबला खेला जाएगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून तक खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने टीमों को लेकर अपनी राय रखी है।

पनेसर का मानना है कि जून में यह मैच होने के बावजूद भारत को रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों स्पिनरों को लेकर उतरना चाहिए। टेस्ट मैच के 140 साल के इतिहास में पहली बार ओवल पर जून में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यहां की पिच हरी भरी और ताजा होगी। आम तौर पर यहां दौरा करने वाली टीम शृंखला का आखिरी मैच ओवल पर खेलती है। यह अगस्त या सितंबर में पड़ता है, जब पिच सूखी होती है और स्पिनरों की मदद करती है।

स्पिनरों को मिलेगा फायदा

पनेसर ने कहा कि यह ऐसी पिच है जिस पर आप दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहेंगे। गेंद टर्न लेती है तो स्पिनरों को भी उछाल मिलेगी। मेरा मानना है कि विकेट सपाट होगी। ऐसे में दो स्पिनरों के साथ खेलने पर भारत को मदद मिलेगी। हमने देखा है कि आस्ट्रेलिया को स्पिनरों के खिलाफ काफी दिक्कत होती है, खासकर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ।

दो साल पहले साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो स्पिनरों को लेकर उतरने का भारत को फायदा नहीं मिला था। हालांकि, पनेसर का मानना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को इस मैदान पर दो स्पिनरों को उतारने से फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि  मौसम गर्म है और हमने लंदन में टी-20 ब्लास्ट में देखा कि गेंद टर्न ले रही है। वे घास की छंटनी भी करेंगे, क्योंकि वे चाहेंगे कि मैच कम से कम चार दिन तक चले।

शमी, सिराज और उमेश होंगे तेज आक्रमण के अगुआ

तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर पनेसर ने कहा कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ उमेश यादव को चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम हर मोर्चे पर अब मजबूत है। उनके पास अश्विन और जडेजा के रूप में बल्लेबाजी के अतिरिक्त विकल्प भी हैं। वहीं, तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश को चुना जाना चाहिए। उनसे कप्तान कह सकता है कि पहले पांच ओवर 140 प्लस की रफ्तार से डालिए।

पुजारा होंगे एक्स फैक्टर

पनेसर का मानना है कि भारत के लिए एक्स फैक्टर ससेक्स के कप्तान चेतेश्वर पुजारा होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय शीर्षक्रम फॉर्म में है। यहां के हालात वानखेड़े स्टेडियम के समान हैं। मेरे हिसाब से एक्स फैक्टर पुजारा होंगे। क्योंकि उन्होंने ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह बल्लेबाजी के सूत्रधार हो सकते हैं। उसका डिफेंस जबर्दस्त है। वह पिच सपाट होने पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना बखूबी कर सकते हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

चरखा कातकर जनता की आवाज़ बुलंद करने का लिया प्रण

देश रोज़ाना: विश्व को सत्य व अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले सादगी की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन लाल बहादुर...

फरीदाबाद में स्विमिंग पूल में नहाना पड़ा युवक को भारी , डूब गया इकलौता बेटा , जाने मामला

Faridabad News : आज कल बच्चो को स्विमिंग पूल का शौक हो गया है। आए दिन वहां पर बच्चे बुजुर्ग के साथ-साथ परिवार वाले...

PM Modi in Chittorgarh : पीएम मोदी ने खोला राजस्थान के मुख्यमंत्री फेस का राज! जानिए किसके चेहरे पर लगेगी मोहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट कर दिया, कि बीजेपी राजस्थान में किस चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा।

Recent Comments