गुरूवार, सितम्बर 28, 2023
27.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमLATESTWWE News : WWE की इन Women Wrestlers का रिंग में दबदबा,...

WWE News : WWE की इन Women Wrestlers का रिंग में दबदबा, खूबसूरती में किसी अभिनेत्री से कम नहीं, जानें पहले नंबर पर है कौन?

- Advertisement -

WWE के चाहने वालों की संख्या रोज बढ़ रही है। पहले सिर्फ पुरुष रेसलर्स के ही फैन फॉलोइंग होते थे। लेकिन, पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड बदला है। अब महिला रेसलर्स के मैच देखने वालों की भी कमी नहीं है। अकेले भारत में करोड़ों लोग WWE के फैन हैं। ये पुरुष और महिला दोनों पहलवानों के मैच खूब देखते हैं। यही कारण है कि कंपनी ने भी फीमेल रेसलर्स को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। रोंडा राउसी, बैकी लिंच और शारलेट फ्लेयर जैसी फीमेल सुपरस्टार्स के आने के बाद से WWE में वुमन रिवोल्यूशन सा आया है।

कुछ साल पहले तक हालात ऐसे नहीं थे। सिर्फ नाम मात्र के लिए वूमेंस रेसलर्स के मैच ही WWE में बुक किए जाते थे। हालांकि, अब हालात ऐसे नहीं हैं। अब तो Women Royal Rumble, Women Money In The Bank जैसे स्पेशल इवेंट भी हो रहे हैं। इसके फैंन्स भी लगातार बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में WWE के मालिक ने वूमेंस रेसलिंग में खास ध्यान दिय है। इन Women Wrestlers में से कुछ तो ऐसी हैं जो खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दें। आज हम आपको ऐसी ही खूबसूरत महिला रेसलर्स से मिललात हैं…

1 – Mandy Rose

WWE में Mandy Rose अपनी रेसलिंग स्किल्स से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वह अपने करिअर में अभी तो कोई बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई हैं। वह सिर्फ एक बार NXT चैंपियन रही हैं। मेन रोस्टर की कोई भी चैंपियनशिप जीतने में अब तक यह महिला रेसलर कामयाब नहीं हो पाई है।

इसके बाद भी मैंडी की फैन फॉलोइंग काफी है। WWE ने भी मैंडी रोज की खूबसूरती को ही यूज किया और उन्हें ओटिस के साथ रिलेशनशिप की एक जबरदस्त स्टोरी लाइन दी गई। ओटिस के साथ इनकी केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद भी किया, जिसकी वजह से वह पॉपुलर भी हुईं। इनका असली नाम अमांडा रोस है। यह अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करती रहती हैं।

2 – Alexa Bliss

WWE में खूबसूरत महिला रेसलर्स में Alexa Bliss का नाम भी टॉप में है। ब्लिस का असली नाम नी कॉफमैन है। उनका जन्म 1991 में अमेरिका में हुआ। ब्लिस खूबसूरती के मामले में कई बॉलीवुड ऐक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं। 5.1 फीट की हाइट वाली ब्लिस की आंखे काफी प्यारी है और उनके फैंस इसी के दीवाने हैं।

सच कहा जाए तो ब्लिस रेसलर कम और अभिनेत्री ज्यादा लगती हैं। सोशल मीडिया में भी एलेक्स ब्लिस काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इनकी खूबसूरती और बढ़ती लोकप्रियता के चलते ही इनके इंस्टाग्राम पर कई मिलियन फॉलोअर्स हैं। ब्लिस ने अमेरिका के सिंगर रयान काबरेरा के साथ शादी की थी और WWE रेसलर बर्डी मर्फी के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।

ब्लिस ने 2017 से WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। अपने पहले मैच से ही उन्होंने कंपनी में अच्छा प्रदर्शन किया और वह अब तक 3 बार की रॉ चैंपियन, 2 बार की स्मैकडाउन चैंपियन, 2 बार की टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं। ब्लिस साल 2018 में ‘मनी इन द बैंक’ विनर बनी थी। 

3 – Nikki Bella

Nikki Bella का असली नाम स्टेफनी निकोल है। इनका जन्म 21 नवंबर 1983 को कैलिफोर्निया में हुआ था। साल 2007 से इन्होने अपने WWE करियर की शुरुआत की। इन्होने 2 बार WWE डीवाज चैंपियनशिप जीती। यह अपनी जुड़वां बहन ब्री बैला के साथ रिंग में आती थीं और दोनों ही बहनों ने टैग टीम बनाकर सालों तक WWE में खूब नाम कमाया।

शानदार फिगर की वजह से निक्की बेला की खूबसूरती के चर्चे बहुत ज्यादा हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया में उनके चाहने वालों करोड़ों में हैं। वह जॉन सीना के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। दरअसल साल 2017 की रेसलमेनिया में जॉन सीना ने रिंग में ही निक्की बेला को प्रपोज किया था, हालांकि बाद में इन दोनों ने आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

हरियाणा के पलवल जिले में बदमाशों ने ली युवक की जान, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

हरियाणा का पलवल जिला एक ऐसा जिला है जहां से आए दिन बदमाशी के मामले सामने आते हैं। वैसा ही एक और मामला पलवल...

जेजेपी रैली पर महिलाओं ने लगाएं गंभीर आरोप, जेजेपी की महिला विंग ने दिया बड़ा बयान

25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती मनाई गई थी जिसको लेकर राजस्थान के सीकर में जेजेपी ने रैली आयोजित की...

Profession according Date of Birth : अपने जन्मदिन की तारीख से जानिए किस लाइन में बनाएं अपना करियर

अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्म तिथि आपके करियर के बारें में बहुत कुछ बताती है फिलहाल, अगर आप अपने काम को लेकर चिंतित है तो जानिए कि कौन सी फील्ड में करियर बनाना आपके लिए बेहतर हो सकता है।

Recent Comments