अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के 5 तरीके!

सर्दियों का मौसम खत्म होने की कगार पर है। गर्मियों का मौसम आते ही स्लीवलेस टॉप पहनने का फैशन भी शुरू हो जाता है

लेकिन कई लडकियां अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से स्लीवलेस टॉप फ्लॉन्ट नहीं कर पाती हैं

आइए आज हम आपको अंडरआर्म्स का  कालापन दूर करने के लिए कुछ कारगर उपाय बताते हैं

बेकिंग सोडा में दही मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे अंडरआर्म्स पर हल्के हाथों से रब करे और थोड़ी देर में पानी से धो लें

आलू का रस और खीरे के रस को मिलाकर अंडरआर्म्स में लगाएं और हल्के हाथों से रब करें। थोड़ी देर में ठंडे पानी से इसे धो लें

चावल के आटे को शहद में मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें फिर इसे अंडरआर्म्स पर लगाते हुए मसाज करें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी 

घर पर लगे एलोवेरा से पत्ता तोड़ कर उसके जेल को अंडरआर्म्स में लगाते हुए रब करें। कुछ सप्ताह तक ऐसा लगातार करें

इन रेमेडी के इस्तमाल से पलहे पैच टेस्ट कर लें। अगर आप को इनमे से किसी चीज़ से एलर्जी है, तो इसका इस्तमाल ना करे।

लिफ्ट में फंसने पर क्या करें और क्या नहीं?

Next