लिफ्ट में फंसने पर क्या करें और क्या नहीं?

लिफ्ट में फंसने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसकी जानकारी होना भी काफी जरूरी है। आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं।

लिफ्ट में फंसने की कई वजहें हो सकती है। ज्यादातर मामलों में देखा गया कि लिफ्ट का रखरखाव सही से ना होने पर ये दिक्कत देती है।

अब सवाल यह है कि अगर कोई लिफ्ट  में फंस जाए तो क्या करें?

लिफ्ट में फंसने पर आपको घबराना नहीं है अपना सारा दिमाग और एनर्जी इस बात पर लगानी चाहिए कि बाहर कैसे निकला जाए

आपको सबसे पहले लिफ्ट के कंट्रोल पैनल पर दिए कॉल बटन को दबाना चाहिए

ऐसा करने पर मेंटेनेंस टीम को तुरंत पता लग जाएगा कि कोई लिफ्ट में फंस चुका है

लिफ्ट में पैनिक बटन भी होता है जिसे आप कॉल बटन के दबाने के बाद दबाए

यह बटन लाल कलर के होते हैं जिसमें रिंगिंग फोन का साइन होता है

अगर काफी देर तक कोई रिस्पॉन्स ना मिले तो आप चिल्लाकर भी दूसरों को मदद के लिए सूचित कर सकते हैं

लिफ्ट में फंस जाने पर सांस फूल सकती है और ब्लॉक बढ़ सकता है। ऐसे में जितना हो सके शांत रहे। जरुरत पड़ने पर ही चिल्लाए

गर्भवती महिलाओं को कितना पैदल चलना चाहिए!

Next