बढ़ती उम्र में भी चाहती हैं सुंदर चेहरा तो इन खाने पीने की चीजों से बना लें दूरी
घर पर गेहूं स्टोर करने के तरीके
आप गेहूं में कपूर, लौंग, नीम की पत्तियां, रोड़ी वाले नमक, माचिस की तीली आदि डालकर रख सकते हैं
आप जमीन से किसी दस इंच ऊंचे बने प्लेटफॉर्म पर ही बोरियों को रखें
कभी भी पुरानी और कई बार इस्तेमालकी गई बोरी में गेहूं या कोई अन्य अनाज रखने से बचें
यदि अनाज में नमी है तो उसे तुरंत ही डिब्बे, बोरी में ना भर दें
गेहूं को टंकी, किसी ड्रम या फिर बोरी में रखना है तो उसे धूप में रखकर अच्छी तरह से सुखा लें, ताकि कोई नमी ना हो
आप जिस डिब्बे, बोरी, ड्रम या टंकी में गेहूं या अन्य अनाज को स्टोर करने वाले हैं तो उसके तले में सूखी हुई नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से बिछाकर रख दें
कभी भी पुराने या घुन लगे अनाजों के साथ नए फसलों, अनाजों को रखने की भूल न करें वरना सारे नए अनाज भी सड़ जाएंगे
बढ़ती उम्र में भी चाहती हैं सुंदर चेहरा तो इन खाने पीने की चीजों से बना लें दूरी
Click here
Next