नहीं मारने चूहे? इन तरीकों से पाएं छुटकारा!
चूहों की समस्या घरों में खूब देखने को मिलती है।
बहुत लोग चाहकर भी चूहों को मारना नहीं चाहते हैं।
कुछ घरेलू तरीकों से बिना मारे ही घर से भगा सकते हैं।
पिपरमेंट का स्प्रे घर में करें, चूहे घर में कभी नहीं आएंगे।
जहां चूहे आते हों उन जगहों पर फिटकरी का पानी स्प्रे कर सकते हैं।
चूहे भगाने के लिए लाल मिर्च का पाउडर घर में जगह जगह छिड़क दें।
जिन जगहों पर चूहे छुपते हों वहां कपूर पीसकर डाल सकते हैं।
तंबाकू को बेसन के साथ मिलाकर घर में रखें, चूहे नजर नहीं आएंगे।
नहीं छोड़ पा रहे हैं सिगरेट पीना तो करें ये योगासन, धूम्रपान की लत से मिलेगा छुटकारा
Next
Click here