Emraan Hashmi: बोल्ड सीन की वजह से फिर सुर्खियों में आए इमरान हाशमी, आगामी वेब सीरीज का वीडियो हुआ वायरल

इमरान हाशमी किसी समय अपने किसिंग सीन को लेकर काफी सुर्खियों में रहा करते थे।

'मर्डर', 'आशिक बनाया आपने', 'अक्सर' और 'जन्नत' जैसी फिल्मों में उनके बोल्ड सीन की काफी चर्चा रही।

इस शो से जुड़ा उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में इमरान अपनी को-एक्ट्रेस मौनी रॉय को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में मौनी कहती हैं "आप लोगों को हमेशा केवल कलेक्शन की चिंता रहती है। मनोरंजन की परवाह किसी को नहीं है।"

इस पर रघु कहते हैं कि इसमें यासमीन अली एजेंट हसीना की भूमिका में हैं।" इसके बाद दोनों इंटीमेट हो जाते हैं।

उनके  किसिंग चीन की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है।

बरतें सावधानी: कम पानी पीने से भी ज्यादा खतरनाक है इसका अधिक सेवन, हो सकती है 'जानलेवा'

Next