महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भुत मिसाल का

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के मेवाड़ में एक राज्य परिवार में हुआ था।

महाराजा महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह तथा माता का नाम जयवंता बाई था।

महाराणा प्रताप के पिता जी राजस्थान के उदयपुर के महाराजा हुआ करते थे।

महाराणा प्रताप के पास एक घोड़ा था जिसका नाम चेतक था, जिससे वह प्यार करते थे।

हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुआ था।

महाराणा प्रताप शारीरिक तौर पर काफी मजबूत थे उनकी लंबाई 7 फीट 5 इंच तथा वजन 110 किलोग्राम तक हुआ करता था।

महाराणा प्रताप अपने जीवन के युद्ध में कई बार मुगलों को हराया था।

महाराणा प्रताप राजस्थान के उदयपुर में प्रसिद्ध मेवाड़ में सिसोदिया राजपूत राजवंश के सम्राट थे।

मेवों को पाकिस्तान नहीं भेज सकते, महात्मा गांधी ने क्यों कही थी ये बात; दिलचस्प है मेवात का इतिहास

Next