वाणी के लिए धमाकेदार रहने वाला है साल 2024, एक या दो नहीं, चार प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर

वाणी कपूर ने अपना उत्साह जाहिर करते हुए एक बयान में कहा, '2024 को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। इस साल मैं चार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में शामिल हूं।

इनमें एक 'रेड 2' है, जिसमें मुझे शानदार एक्टर अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिला है'।

भिनेत्री वाणी कपूर के लिए ये साल काफी शानदार होने वाला है। उनकी झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं और वे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' के जरिए वे ओटीटी पर भी धमाल मचाएंगी। अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर वाणी काफी उत्साहित हैं।

इसके अलावा वाणी ने एक और सुपरस्टार के साथ फिल्म करने को लेकर बात कीं, लेकिन इसकी डिटेल अभी सीक्रेट रखी गई हैं।

अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने एक बड़े सुपरस्टार के साथ एक प्रोजेक्ट शुरू किया है, लेकिन अफसोस कि अभी इस प्रोजेक्ट को सीक्रेट रखा गया है, इसलिए मुझे इसकी जानकारी देने से भी रोका गया है'।

वाणी कपूर ने आगे फिल्म 'सर्वगुण संपन्न' को लेकर बात की। इसमें वह लीड रोल कर रही हैं। फिल्म जल्द ही थिएटर में दस्तक देगी।

इसके अलावा वह 2024 में वाईआरएफ की सीरीज 'मंडला मर्डर्स' में भी नजर आएंगी। इस थ्रिलर सीरीज में वह मुख्य चेहरा हैं।

जानें कौन हैं क्रिस्टीना पिस्जकोवा, जिन्होंने जीता 'मिस वर्ल्ड 2024' का खिताब

Next