6 फिट का जीता जागता ‘मॉन्स्टर’ है यह बॉडीबिल्डर लोग बुलाते हैं Neckzilla
सोशल मीडिया पर इन दिनों कोलंबिया का एक बॉडीबिल्डर खूब सुर्खियों में है। वजह है उसकी हल्क जैसी मोटी गर्दन।
फिटनेस की दुनिया में Rubiel Mosquera के नाम अनऑफिशियली दुनिया की सबसे मोटी गर्दन का खिताब है।
रूबील की मॉन्स्टर जैसी बॉडी और गर्दन को देखते हुए लोगों ने उसे Neckzilla नाम दिया है।
द सन के अनुसार, रूबील की गर्दन 20 इंच चौड़ी है, जो आम पुरषों की तुलना में 5 इंच अधिक मोटी हो है।
‘Neckzilla’ एक IFBB एलीट प्रो बॉडीबिल्डर है 5 फीट 11 इंच के इस बॉडीबिल्डर की शारीरिक बनावट अद्भुत है।
रूबील की चौड़ी गर्दन देख लोग अक्सर सोच में पड़ जाते हैं वहीं, पहलवान भी उनसे पंगा लेने से पहले सौ बार सोचते हैं।
रूबील इंस्टा पर काफी एक्टिव है, जहां वे जिम में पसीना बहाते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
नरगिस फाखरी क्यों हरकत, जिसे पाकिस्तान में मच गया बवाल उठने लगी ये मांग
Next
Click here