नरगिस फाखरी क्यों हरकत, जिसे पाकिस्तान में मच गया बवाल उठने लगी ये मांग

नरगिस फाखरी 44 साल की हो गई है।

नरगिस फाखरी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनकी नागरिकता अमेरिकन है, उनके पिता पाकिस्तानी थे और उनकी मां चेक रिपब्लिक से थी।

साल 2011 में उन्होंने फिल्म रॉकस्टार से अपने करियर की शुरुआत की और अपनी पहली ही फिल्म के जरिए उन्हें खूब पापुलैरिटी मिली।

उन्हें इंडस्ट्री में आए अभी 12 साल हो गए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने बेहद कम काम किया है वे मद्रास कैफे, किक, स्पाई, अजहर और हाउसफुल 3 में दिखी है।

इसके अलावा वे कंट्रोवर्सीज की वजह से भी चर्चा में रहती है, एक दफा उनकी एक तस्वीर पर पाकिस्तान में बवाल मच गया था और काफी विरोध हुआ था।

वे पाकिस्तान के किसी अखबार के लिए एक ऐडशूट कराती नजर आई थी ये ऐडशूट वैसे तो एक मोबाइल फोन का था लेकिन मामला कुछ और था।

दरअसल नरगिस के पहनावे और उनके पोज़ को पसंद नहीं किया गया था जबकि पाकिस्तान में महिलाओं को पर्दा करने पर जोर दिया जाता है।

वहां के कट्टर मुसल्मान, वूमन्स राइट एक्टिविस्ट और अन्य संगठनों ने इस ऐड का भारी विरोध किया था और तरह-तरह की बातें की थी।

पिता बनाते थे भक्ति वाले गाने, बेटी और बहु है बेहद ग्लैमरस, जीती है बिंदास लाइफ

Next